राजस्थान की प्रमुख आदिवासी भील और गरासिया जनजातियों के वाद्य यंत्र और उनका सांस्कृतिक महत्व
राजस्थान की आदिवासी जनजातियां भारत की आदिम जनजातियां हैऔर देश की सभ्यता एवं संस्कृति को बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जनजातियों के लोक गीतों एवं नृत्यों में वाद्य यंत्रों का स्थान सर्वोपरि है। राजस्थान की आदिवासी जनजातियों (भील, मीणा, डामोर गरासिया आदि) के प्रमुख वाद्य यंत्रों में मांदल (मिट्टी का ढोल), ढोल, कुंडी, थाली, शहनाई, पवारी (सींग व लकड़ी का वाद्य), और डोवला (बांसुरीनुमा) शामिल हैं, जो उनके पारंपरिक गीतों, नृत्यों (जैसे गवरी) और धार्मिक अनुष्ठानों का अभिन्न अंग हैं, हालांकि आधुनिकता के प्रभाव से इनका प्रचलन कम हो रहा है। राजस्थान के लोक संगीत में यहाँ के लोकवाद्यों का महत्वपूर्ण स्थान है। इनके प्रयोग से गीतों व नृत्यों में माधुर्य वृद्धि होतो है साथ ही वातावरण एवं भावाभिव्यक्ति प्रभावशाली बनती है। यहाँ के परिवेश, स्थिति व भावों के अनुरूप लोक वाद्यों का प्रचुर विकास हुआ है। भील जनजाति के प्रमुख लोक वाद्य यंत्र - भारत की आदिवासी संस्कृति में संगीत और वाद्य यंत्र केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि...